क्राइम
Trending

कश्मीर के बिलाल से भारत में पीट पीट कर भारत माता की जय बुलवाने पर गिरफ्तारी..

रुद्रपुर। 26 दिसंबर 

उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर के काशीपुर थाना क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगो के ऊपर मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तारी हुई है।आरोप है कि हिंदू संगठन के लोगो के द्वारा काशीपुर में कश्मीर निवासी कंबल विक्रेता से भारत माता की जय बोलने को कहा गया।जब कंबल विक्रेता ने ऐसा करने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती 24 दिसम्बर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ,जिसमें काशीपुर क्षेत्र के कुछ युवकों द्वारा कंबल विक्रेता कश्मीर निवासी युवक बिलाल के साथ भारत माता की जय न कहे जाने पर अभद्रता एवं दुर्व्यवहार और मारपीट की जा रही हैं।

जिसके बाद 25 दिसम्बर को पीड़ित युवक बिलाल ने कोतवाली काशीपुर में घटना के संबंध में लिखित तहरीर देकर बताया कि वह ग्राम सरमर्ग तहसील जचलदारा,जिला कुपवाड़ा हाल निवासी गुलरघट्टी,रामनगर जिला नैनीताल का निवासी है।और रामनगर व काशीपुर में कपडे की फेरी का कार्य करता है।22 दिसम्बर को वह मानपुर,काशीपुर में कपड़े की फेरी कर रहा था, तभी लगभग दोहपहर के समय मानपुर में उजाला हॉस्पिटल के आगे,आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और उसका नाम व पता पूछा और उसे गन्दी-गन्दी गालियां देना शुरु कर दिया।और उसे बुरी तरह से मारा पीटा और उसके पास जो कपड़े व रकम थी उनको छीनने का प्रयास किया।तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में बीएनएस की धारा गंभीर धारायों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीन हिंदूवादी संगठन के लोगो को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाही की जा रही है।

जबकि वायरल वीडियो में हिन्दुवादी संगठन से जुड़े कुछ युवा बिलाल से भारत माता की जय कहने को कह रहे है।और वीडियो में देखा जा रहा है कि बिलाल भारत माता की जय के उद्घोष के लिए साफ़ मना कर रहा है।जिसके बाद युवक बिलाल की पिटाई करते हुए भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।युवक वीडियो में बिलाल को थाने ले जाने की बात भी कह रहे है।इस वीडियो के सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीते दिन देहरादून में अध्यनरत कश्मीरी छात्रों ने भी बिलाल के साथ मारपीट करने वालो के ऊपर कार्रवाही की माँग को लेकर देहरादून में डीजीपी से मुलाक़ात की थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button