
चमोली: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ चमोली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं।व्यक्ति का जेसीबी मशीन के बकेट पर चढ़कर भारत के झंडे से हाथ पोछने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा था।पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने मामलें का संज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति के ख़िलाफ़ कोतवाली ज्योतिर्मठ में मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जायेगा।राष्ट्रीय ध्वज हर भारतीय के लिए गौरव का प्रतीक है और इसका अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। वायरल वीडियो ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पुलिस दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक चमोली के सीमांत क्षेत्र जुम्मा के पास सडक निर्माण का कार्य करने वाली CPPPL कम्पनी में कार्य करने वाले एक व्यक्ति फारूख अहमद भट्ट के द्वारा विडियो में जेसीबी मशीन पर चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज पर हाथ पोछता हुआ दिखाई दे रहा है।पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा उक्त विडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस को उक्त व्यक्ति के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।एसपी के निर्देश पर ज्योतिर्मठ कोतवाली में तत्काल मु0अ0सं0-05/24, धारा- 02 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 बनाम फारुक अहमद भट्ट पुत्र मो0 हनीफ भट्ट पता हुचक पोगल उखराल पर्लस्तान बनिहाल रामबन जम्मू और कश्मीर पंजीकृत किया गया हैं।