त्रिवेंद्र के शेर कुत्ता वाले बयान से नाराज उत्तराखंड के IAS,सीएम से करेंगे शिकायत..

देहरादून: बीतें दिनों उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा लोकसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर सवाल उठाया था,जिस पर सफ़ाई देते हुए उत्तराखंड के खनन सचिव बी.के संत ने मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह के बयान को भ्रामक करार दिया था।जिसके बाद पत्रकारो ने सचिव के बयानों पर सांसद की प्रतिक्रिया लेनी चाही तो त्रिवेंद्र सिंह ने मीडिया के सामने कहा कि शेर कुत्तो का शिकार नहीं किया करते,जिसको लोगो ने सचिव बीके संत से जोड़कर देखा,अब ऐसे में उत्तराखंड की आईएएस एसोसिएशन सांसद के बयान से नाराज हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की आईएएस एसोसिएशन के द्वारा देहरादून में आपातकाल मीटिंग आयोजित की गई।त्रिवेंद्र सिंह रावत के शेर कुत्ता बयान से आईएएस अधिकारियों में भारी रोष व्याप्त हैं। बैठक में तय हुआ कि आईएएस अधिकारियों का एक दल सीएम और मुख्य सचिव से मुलाकात करेगा।एसोसिएशन का कहना हैं कि अधिकारियों की आलोचना ठीक नहीं क्योंकि अधिकारी सरकार की नीतियों को ही अमल में लाते है।