
रोशनाबाद(हरिद्वार)हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में गोली चलने से हड़कंप मच गया।एक युवक ने अपने घर के अंदर काम कर रही एक युवती पर एक युवक ने अचानक गोली चला दी।गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसे आनन-फानन में आस पड़ोस के लोगो द्वारा सिडकुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।जहाँ चिकित्सकों के द्वारा युवती का उपचार किया जा रहा हैं।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बिजनौर की रहने वाली मीनाक्षी जोकि सिडिकुल में काम करती हैं,उसके पूर्व से ही परिचित बिजनौर ज़िले के ही रहने वाले अतुम ने उसके ऊपर गोली चलाकर घायल कर दिया।युवती की स्थिति काफ़ी गंभीर बनी हुई हैं।आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई हैं।जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवती उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली है,और रोशनाबाद में किराए के मकान में रह रही थी।युवती पर फायर झोंकने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया हैं।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर आरोपी को पकड़ने के लिए ईलाके में नाकेबंदी कर दी हैं।