IAS अधिकारियों के फर्जी साईंन कर नियुक्ति पत्र बाँटने वाला चैम्पियन गिरफ्तार,पुलिस के राडार में कई शातिर..

चमोली:(नंदानगर) चमोली के नंदानगर थाने में बीतें रविवार को नंदानगर के राहुल बिष्ट द्वारा प्रीतम नेगी चैंपियन के ख़िलाफ़ सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर की गई ठगी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद देर रात को ही सिमली से अभियुक्त प्रीतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।आज सोमवार को अभियुक्त प्रीतम सिंह को न्यायालय में पेश करने के उपरांत न्यायालय के आदेशों पर न्यायिक अभिरक्षा में ज़िला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया हैं।वहीं मामलें में पुलिस ने आरोपी की तरफ़ से पीड़ितों को आईएएस अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर वाले नियुक्ति पत्रों वाले मामले पर भी गहनता से जांच शुरू कर दी हैं।
आरोपी द्वारा जारी फर्जी नियुक्ति पत्रों में उत्तराखंड सचिवालय के वरिष्ठ आईआईएस अधिकारी रविनाथ रमन के फर्जी हस्ताक्षर किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक पुराना जाली पत्र है जो पिछले 4-5 महीनों से प्रसारित हो रहा है। मेरे कार्यालय द्वारा इस मामले में एक औपचारिक पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई है। अन्य सचिवों के नाम पर भी इसी तरह के जाली पत्र हैं। उनमें से कोई भी (मेरे सहित) कभी भी कार्मिक विभाग में काम नहीं करता है, जहाँ से ये जाली पत्र जारी किए गए दिखाए गए हैं। एक शिक्षित व्यक्ति जो सरकारी आदेशों के बारे में कुछ जानकारी रखता है, वह इस्तेमाल की गई भाषा से बहुत आसानी से बता सकता है कि पत्र जाली है। हालाँकि, उत्तराखंड में इस तरह से कोई भी सरकारी नौकरी पाना एक सपना है, लेकिन भोले-भाले लोगों को धोखा दिया जा सकता है। पुलिस को मामले की तह तक जाना चाहिए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार 22 सितंबर को राहुल सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी बांसवाडा पोस्ट सेरा द्वारा थाना नन्दानगर घाट में तहरीर दी कि प्रीतम सिंह नेगी पुत्र धन सिंह नेगी निवासी ग्राम सिमली थाना कर्णप्रयाग व मुकेश सती पुत्र अमलानन्द सती निवासी ग्राम कुन्तरी थाना नन्दानगर घाट ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर उसकी पत्नी को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7,35000₹ की धनराशि हडप कर उसकी पत्नी के व्हाटसएप पर फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र भेजा।पीड़ित राहुल की तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर में मु0अ0सं0 29/2024 धारा- 420,406,120 बी,468 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मामला ठगी और वरिष्ठ आईएएस के फर्जी हस्ताक्षर से जुड़ा हुआ देख चमोली के एसपी सर्वेश पंवार ने मामलें की गंभीरता से देख अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए।गठित पुलिस टीम द्वारा रविवार रात्रि को ही अभियुक्त प्रीतम सिंह नेगी को सिमली से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के उपरांत न्यायालय के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।