धर्मांतरण,लव जिहाद और महिला अपराधों को लेकर सीएम धामीं एक्शन मोड़ में,दिये ये निर्देश..

देहरादून:सीएम धामी ने शासन उच्चाधिकारियों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पुलिस महानिदेशक के साथ साथ आयुक्तों,उपपुलिस महानिरीक्षको, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की।
सीएम ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिये गौरा शक्ति एप को अधिक सक्रिय बनाये जाने पर ध्यान देने को कहा।उन्होंने कहा कि धर्मांतरण,लव जिहाद आदि मामलों में आवश्यक कार्यवाही किये जाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
सीएम ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड बाहरी प्रदेशों के अपराधियों की शरणगाह न बनें इसके लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में निरन्तर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जाय। अपराधियों के मन में पुलिस का भय तथा आमजन का पुलिस के प्रति भरोंसा बढे यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने किरायेदारों तथा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर भी ध्यान देने के निर्देश देते हुए किरायेदार व अन्य शिक्षण संस्थाओं में पढ रहें बच्चे राज्य के नागरिक कैसे बनाए जा रहे है इस पर भी ध्यान देने को कहा है।