
गोपेश्वर/देहरादून: जहाँ एक ओर चमोली के ज़िला आबकारी अधिकारी के समर्थन में आबकारी मुख्यालय देहरादून में प्रदेश के आबकारी कर्मचारियों का दोपहर 2:00 बजे कार्य बहिष्कार रहा,वहीं चमोली के डीएम संदीप तिवारी के द्वारा ज़िला आबकारी अधिकारी के ऊपर की गई कार्यवाही के समर्थन में ABVP के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन डाक के ज़रिए स्पीड पोस्ट किया हैं।
- ऐसा नहीं हैं कि किसी विशेष दल के नेता या जनप्रतिनिधि डीएम के समर्थन में उतरा हो,यहा ज़िले में सभी दलों के नेता सहित स्थानीय लोग भी डीएम के समर्थन में खुलकर आ गए हैं।ज़िले के लोग डीएम संदीप तिवारी के पक्ष में जमकर पोस्ट शेयर कर रहें हैं।ऐसा चमोली में पहली बार हो रहा हैं कि किसी अधिकारी के लिए लोगो इस तरह खुलकर सामने आए हो।
जहाँ देहरादून आबकारी मुख्यालय देहरादून में आज चमोली के ज़िला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी और अन्य दो कर्मचारियों के ऊपर की गई कार्यवाही के विरोध में दोपहर 2:00 बजे तक आबकारी कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार रहा,वहीं दूसरी ओर चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में चमोली डीएम के द्वारा आबकारी अधिकारी के ऊपर की गई कार्रवाही के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डाक के ज़रिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा हैं।उन्होंने आबकारी अधिकारी के ऊपर डीएम संदीप तिवारी की छवि धूमिल करने का भी आरोप लगाया हैं।