अवैध मजारों पर सीएम धामी का बुलडोजर एक्शन,चिकित्सा विज्ञान को चुनौती देती दून अस्पताल की मजार ढहाई..

देहरादून: प्रदेश में अवैध मजारों और मदरसों को लेकर धामी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी हैं।रुद्रपुर के बाद अब राजधानी देहरादून में दून अस्पताल परिसर में बनी एक अवैध मजार को भारी सुरक्षा के बीच शुक्रवार देर रात को बुलडोजरो की मदद से गिरा दिया गया हैं।अवैध मजारो और मदरसों को लेकर धामी सरकार की कार्यवाही लगातार जारी हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मजार पर बैठने वाले खादिम अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को धार्मिक रीति-रिवाजों में शामिल करने का प्रयास करते थे। यह गतिविधियाँ अक्सर अंधविश्वास को बढ़ावा देती थीं और अस्पताल के भीतर शांति और उपचार प्रक्रिया में व्यवधान डालती थीं।
राजधानी स्थित राजकीय दून चिकित्सालय परिसर में सड़क से लगी हुई अवैध मजार को लेकर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर ऋषिकेश निवासी पंकज गुप्ता के द्वारा शिकायत कर यह बात उठाई गई थी कि दून अस्पताल परिसर में बनी मजार अवैध कब्जा कर बनाई गई हैं।शिकायत के बाद प्रशासन ने टीम गठित कर मामले की जांच कर ज़मीन पर निर्मित मजार को अवैध पाते हुए शुक्रवार देर रात बुलडोजर चलाकर इस अवैध धार्मिक ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार यह मजार सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई थी। कार्रवाई के दौरान मजार का मलबा पूरी तरह से साफ कर दिया गया,और वहां से कोई धार्मिक अवशेष या चिह्न बरामद नहीं हुआ हैं।