खबर रोजाना
Trending

जिस पोलिंग बूथ पर पहुँचकर देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया था सड़क का भरोसा,उस गाँव के बच्चो ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

पिछले साल जिस पोलिंग बूथ पर पैदल पहुँचकर देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गाँव के लोगो को सभी समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया था,अब उसी गाँव के लोग सड़क निर्माण की माँग को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं।

ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण की माँग को लेकर धरने पर बैठी 101 वर्ष की बच्ची देवी..

चमोली में जोशीमठ ब्लॉक स्थित डुमक गाँव की सड़क मार्ग से आज भी पैदल दूरी क़रीब 7 किलोमीटर हैं,साथ ही गाँव सड़क के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं से भी महरूम हैं,यहाँ के लोगो द्वारा कई बार सरकार और सरकार के नुमाइंदों से सड़क निर्माण की गुहार लगाई लेकिन सिवाय आश्वासन के ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला,जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने अपने गाँव में ही धरना शुरू कर दिया हैं,यहाँ ग्रामीण प्रतिदिन अफ़सरो और नेताओं के पुतले बनाकर जला रहे हैं,ग्रामीणों का कहना हैं कि नेताओं को अफ़सर नियमों का हवाला देकर बेफ़कूफ़ बना रहे हैं,जिससें नेता सड़क निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखा रहें हैं,और सड़क निर्माण का कार्य ठप्प पड़ा हैं।ग्रामीणों का यह भी कहना हैं कि सड़क का समरेखण विभाग के द्वारा जानबूझकर ऐसे स्थान से किया गया हैं जहाँ से कि ग्रामीणों को सड़क का फ़ायदा नहीं मिल पा रहा हैं,लेकिन विभाग को सड़क कटिंग का कार्य करवाने में आसानी ज़रूर हैं।

ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए तहसील प्रशासन और पीएमजीएसवाई की की टीम भी पैदल ग्रामीणों से बातचीत करने डुमक गाँव पहुँची,लेकिन ग्रामीणों की माँग पर सहमति नहीं बन पाई हैं।ग्रामीण आसपास के गाँवों में भी पैदल यात्रा कर आंदोलन के लिए ग्रामीणों का समर्थन जुटा रहे हैं।

गाँव के बच्चो ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी,कहा पीएम सर हमने आज तक नहीं देखी गाड़ी…..

डुमक गाँव के बच्चों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सड़क निर्माण की माँग को लेकर पत्र लिखा हैं,एक बच्चे ने लिखा कि पीएम सर मेरी उम्र 6 साल हैं,लेकिन मैंने आज तक गाड़ी नहीं देखीं,वही गाँव के लोगो ने सड़क निर्माण न किए जाने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया हैं।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button