क्राइम
Trending

एम्बुलेंस के नाम पर वीआईपी सुविधा! हरिद्वार से गौरीकुंड जा रही दो लग्जरी एंबुलेंस सीज..

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा मार्ग पर नियमों की अनदेखी और वीआईपी सुविधा के दुरुपयोग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरिद्वार से गौरीकुंड की ओर यात्रियों को लेकर जा रही दो लग्जरी एंबुलेंसों को पुलिस ने सोनप्रयाग में उस समय सीज कर दिया, जब वे हूटर बजाते हुए तेज़ रफ्तार में आगे बढ़ रही थीं। यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी की कोई सूचना ना पुलिस के पास थी और ना ही स्वास्थ्य विभाग के पास। ऐसे में दोनों एंबुलेंसों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं और पुलिस ने तत्काल रोककर चेकिंग की।

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इन एंबुलेंसों में कोई मरीज नहीं था, बल्कि आम सवारियां बैठी हुई थीं, जिन्हें हरिद्वार से गौरीकुंड पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सेवा का दुरुपयोग किया गया था। पूछताछ में चालकों ने माना कि उन्होंने हरिद्वार से यात्रियों को एंबुलेंस बुक कर लाया, ताकि जाम और चेकिंग से बचते हुए सीधे गौरीकुंड तक पहुंचा जा सके।न तो स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को इन एंबुलेंसों की कोई जानकारी थी,और न ही इनके संचालन की कोई अधिकृत स्वीकृति।

प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों एंबुलेंसों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है। यात्रियों को एंबुलेंस से उतारकर वैध माध्यमों से भेजा गया और चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि एंबुलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं का दुरुपयोग न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि इससे असली जरूरतमंद मरीजों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और यात्रा मार्ग पर निगरानी और कड़ी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button