चमोलीं के नंदानगर में लोगो से लाखो रुपये और सोने की ठगी करने वाला ज्वैलर्स नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार..

नन्दानगर: कई सालों से नंदानगर बाजार में आँचल ज्वैलर्स के नाम से स्वर्णकार की दुकान चलाने वाले दलीप शाह को नंदानगर पुलिस ने ग्राहकों से लाखों रूपये व सोने की ठगी के आरोप में नेपाल बार्डर से गिरफ्तार कर लिया हैं।आरोप हैं कि दलीप शाह इलाके के कई लोगो के रुपये और सोना ज्वैलरी बनाके के नाम पर एडवांस माँग कर फ़रार हो गया था।कई महीनों तक जब दुकान नहीं खुली तो लोगो ने आँचल ज्वैलर्स दुकान के संचालक के ख़िलाफ़ नंदानगर थाने में लिखित तहरीर दी थी।
विवेचना के दौरान पाया गया कि दिलीप शाह पिछले 8-10 वर्षों से नंदानगर बाजार में ज्वैलरी की दुकान चला रहा था जिसके द्वारा और भी कई लोगों से सोने के गहने बनाने के लिए बड़े पैमाने पर पैसे और सोना जमा किया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा 09 स्थानीय लोगों से लगभग 09 लाख 65 हजार रुपये व पुराना सोना लेकर ठगी की गयी है।
पुलिस के मुताबिक अशोक सिंह फर्स्वाण पुत्र श्री बहादुर सिंह फर्स्वाण निवासी ग्राम चरबंग नंदानगर(घाट) नें थाना नंन्दानगर आकर सूचना दी गयी की कस्बा नन्दानगर बाजार में आँचल ज्वैलर्स नाम से एक दुकान थीं।जिसे दिलीप शाह नामक व्यक्ति के द्वारा संचालित किया जा रहा था।बताया कि उनके द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए सोने के गहने बनाने के लिए दिलीप शाह को 4 लाख रुपए दिए गए थे।लेकिन जब दिसम्बर 2024 को दिलीप शाह की दुकान पर जेवर लेने गए तो उसकी दुकान पर ताला लगा हुआ था।अशोक सिंह द्वारा जब दलीप के मोबाइल पर फोन किया गया तो उसका नम्बर बन्द आ रहा था।पीड़ित अशोक की तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर में तत्काल मु0अ0सं0-05/25, धारा-316(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया।मुक़दमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस दलीप शाह की खोजबीन कर रही थी,सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस टीम ने दलीप शाह को नेपाल बॉर्डर सीतामढ़ी बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया।जहां 4 दिनों की ट्रांजिट रिमांड के बाद आज ज़िला न्यायालय में पेश करने के उपरांत आरोपी दलीप को न्यायालय के आदेशों पर जिला कारागार पुरसाड़ी भेजा गया हैं।