फ़ावडे से सर फोड़कर नशेडी बेटे ने किया माँ का मर्डर,बाथरूम में फेंकी लाश..आख़िर क्यों?

हरिद्वार:देवभूमि के अधिकांश युवा नशें की गिरफ़्त में बुरी तरह फँस चुके हैं।नशें की ज़रूरत पूरी करने के लिए वह किस हद को पार कर रहें हैं,उन्हें ख़ुद नहीं पता,ऐसा ही एक मामला हरिद्वार ज़िले से समाने आ रहा हैं,जहाँ स्मैक ख़रीदने के लिए माँ ने अपने बेटे को पैसे नहीं दिये तो बेटे ने माँ के सिर पर फ़ावड़े से वार कर हत्या करने के बाद लाश बाथरूम में छुपाकर फ़रार हो गया।

लक्सर क्षेत्र की पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी युवक स्मैक के नशे का आदि था,यह महिला का छोटा बेटा हैं,जिसके द्वारा महिला की हत्या की गई है।फ़रार आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
मामला हरिद्वार जनपद स्थित थाना पथरी का हैं हरिद्वार में ही धनपुरा गाँव निवासी सावन कुमार 20 साल नशें का आदि हो चुका था।बताया जा रहा हैं कि सावन कुमार अपनी 50 वर्षीय माँ सूरजभान से स्मैक ख़रीदने के लिए पैसा माँग रहा था।लेकिन सूरजभान ने सावन कुमार को पैसे देने से साफ़ इनकार कर दिया। पैसे देने से मना करने पर सावन कुमार ने ग़ुस्से में आकर अपनी मां के सिर पर फावडे से लगातार वार कर लहुलुहान कर हत्या कर दी हत्या के बाद आरोपी युवक ने शव को बाथरूम के अंदर डालकर ख़ुद फ़रार हो गया।आस पड़ोस के लोगो द्वारा दी गई सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं,वहीं मामलें की जाँच शुरू कर दी हैं।