
खटीमा: उत्तराखंड प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है जिसके चलते उधम सिंह नगर ज़िले के खटीमा विकासखंड में तहसील,शिक्षा विभाग व पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही कर खटीमा तहसील क्षेत्र में संचालित हो रहे नौ अवैध मदरसों को सील करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है।
खटीमा के उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने बताया कि खटीमा के गौटिया में 01 इस्लामनगर में 04 भगचूरी 01 कंचनपुरी 01चारूबेटा 01 लोहियाहेड इलाके में 01 लगाकर कुल 09 मदरसें जांच के उपरांत अवैध पायें गए।सभी मदरसों को सील किए जाने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गई है।साथ ही सील मदरसों में अध्यनरत छात्र छात्राओं की सूची शिक्षा विभाग को सौंप कर नजदीकी मान्यता प्राप्त राजकीय स्कूलों में प्रवेश कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट के नेतृत्व में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा राजस्व विभाग व भारी संख्या में पुलिस पीएससी के जवानों के साथ खटीमा तहसील क्षेत्र में संचालित नौ मदरसों पर छापेमार कार्यवाही कर उनकी जांच की गई।जांच के उपरांत सभी मदरसे अवैध रूप से बिना किसी मान्यता के संचालित मिलें।जिनको प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सील करने की कार्यवाही की गई।