
देहरादून(चमोली)।लम्बें इंतज़ार के बाद आखिरकार उत्तराखंड के चारों धामो सहित ऊँचाई वाले इलाको में देर रात जमकर हिमपात हुआ हैं।साथ ही विश्वप्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थली औली में भी सीजन की पहली बर्फबारी से स्थानीय कारोबारियों के चहरे खिल गए हैं।क्योंकि इस बार औली में स्कीइंग के राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में देर रात जमकर हिमपात हुआ हैं।चारो धामो में गंगोत्री,यमुनोत्री,बद्रीनाथ,केदारनाथ धाम हेमकुंड साहिब,और कुमाऊँ के पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा ज़िले के ऊंचाई वाले इलाको और गढ़वाल के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग,चमोली सहित टिहरी जनपद के भी मसूरी और जौनसार वाले इलाके में हल्का हिमपात हुआ हैं।वहीं बर्फबारी होने से निचले इलाको में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी हैं।शीत लहर को देखते हुए चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने पालिकाओ और तहसीलों को अपने अपने क्षेत्रों में रैन बसेरों और अलाव की व्यस्थाओ को दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं।