
उत्तरकाशी: बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में में नाई का काम करने वाले एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा 8 नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई है।मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फ़रार आरोपी युवक को देहरादून से हिरासत में ले लिया है।पुलिस के द्वारा आरोपी नाई से पूछताछ कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत कोर्ट के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं।
पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बड़कोट ने थाने में स्थानीय लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर बताया की अगले 24 घंटों के भीतर बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान पूर्ण कर दिया जाएगा।कहा कि आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया गया है।पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी नाई बीतें कई दिनों से पीड़िता के साथ अपनी दुकान के अंदर छेड़छाड़ कर रहा था,बीतें बुधवार को पास के ही एक व्यक्ति ने नाई को पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए देख लिया,जिसकी शिकायत उक्त व्यक्ति के द्वारा पीड़िता की माँ से की गई।पीड़िता की माँ ने जब बेटी से पूछा तो बेटी ने सारी बात अपनी माँ को बताई,जिसके बाद पीड़िता की माँ द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी अशरफ़ ख़ान 30 के ख़िलाफ़ तत्काल पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
उधर मामले में बड़कोट में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेंद्र भंडारी को ज्ञापन देते हुए दोषी युवक को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की हैं।यमुना घाटी हिंदू जागृति संगठन के अध्यक्ष महंत केशव गिरी महराज ने थाना प्रभारी बड़कोट को ज्ञापन देते हुए क्षेत्र में नाई की दुकानों की चैन चलाने वाले नदीम नाई की सभी दुकानें बंद करवाने की माँग उठाई हैं।