नईदिल्ली: 2016 में एशियन जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने और 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें भारतीय सेना की राजपूताना राईफ़ल में बतौर नायब सूबेदार के पद पर भर्ती हुए ओलंपियन नीरज चोपड़ा को अब सूबेदार से सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया हैं।यह पदोन्नति उन्हें हाल ही में पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों के दौरान भारत के लिए सिल्वर पदक जीतने पर मिली हैं।पहले भी 2020 में नीरज चोपड़ा को टोकियो ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने पर सेना द्वारा उन्हें नायब सूबेदार से सूबेदार(जेसीओ) के पद पर पदोन्नति दी गई थी,सेना के नियमों के अनुसार इस पदोन्नति के बाद 4 सालों के भीतर नीरज चोपड़ा का सेना से रिटायमैंट हो जाएगा।
ओलंपिक में मैडल जीतने पर लोगो के द्वारा नीरज चोपड़ा को सेना में कमीशन अधिकारी के पद पर पदोन्नत करने की माँग उठाई गई थी,लेकिन सेना में कमीशन पोस्ट के लिए टेस्ट पास करना अनिवार्य होता हैं,जिसके बाद सेना के पास नीरज चोपड़ा को पदोन्नत करने के लिए महज़ दो विकल्प थे,जिसमें कि नीरज चोपड़ा को मेजर की मानद उपाधि देना,लेकिन यह पद लेने पर नीरज चोपड़ा को सेना से एक साल के भीतर ही रिटायरमेंट लेना पड़ता,दूसरा विकल्प सूबेदार मेजर का था,जिसमें पदोन्नति लेने पर अब नीरज चोपड़ा चार सालों तक सेना में रहेंगे,जिसके बाद उनका रिटायरमैंट होगा।