रूद्रप्रयाग: पुलिस चैकिंग से बचने और रौब झाड़ने के लिए आयें दिन पुलिस का ऐसे कई लोगो से पाला पड़ता हैं,जो अपनी निजी गाड़ियो पर ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से सरकारी बोर्ड,हूटर,और प्रशासनिक बत्तियों का उपयोग करते हैं।ऐसा ही मामला केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गुप्तकाशी क्षेत्र में देखने को मिला हैं।जहाँ लाल बत्ती लगी कार में सवार एक व्यक्ति हैली कंपनियों के कर्मचारियों से अपने आप को जज बताते हुए तत्काल टिकट की मांग कर रहा था।हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस से ही अपने आप को जज बताने वाला युवक बदसलूकी करने लगा।युवक की हरकत पर पुलिस को फर्जीवाडे की आशंका हुई तो पुलिस लाल बत्ती वाली गाड़ी सहित सवारो को थाने ले आई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी अविनाश गुप्ता पुत्र अजय कुमार गुप्ता व ज्योति दुबे पत्नी अमित दूबे केदारनाथ यात्रा पर लाल बत्ती लगे वाहन संख्या UP 32 NZ 9832 लेके जा रहा थे।उनकी गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत हैलीपैड पर हैली टिकटों को लेकर हैली पैड पर तैनात कर्मियों से बहस हो गई,लाल बत्ती गाड़ी में सवार व्यक्ति खुद को न्यायाधीश बता रहा था।मामला बढा तो मौके पर गुप्तकाशी पुलिस पहुँची। लालबत्ती को लेकर वाहन पर शंका हुई तो पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी जिसमे,यह व्यक्ति फर्जी पाया गया।जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया और मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुप्तकाशी हैलीपैड पर किसी लालबत्ती वाले कार सवार द्वारा हंगामा किए जाने की खबर पर पास में ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए जब लालबत्ती लगे वाहन को रोका गया तो वाहन में सवार एक सख्श पुलिस के साथ ही बदसलूकी करने लगा।आसपास खड़े लोगो की माने तो वह अपने आप को जज बता रहा था।पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ तो पुलिस ने मामलें की गहनता से जांच की जिसमें रौब झाड़ रहा व्यक्ति फर्जी पाया गया।गाड़ी में सख्स के साथ एक अन्य महिला भी बैठी थी जो इसका समर्थन कर रही थी।पुलिस ने फर्जी जज व महिला के खिलाफ गुप्तकाशी थाने में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।