
गैरसैण: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। 19 अगस्त से शुरू हुआ यह सत्र 22 अगस्त तक चलना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के बीच मात्र 2 घंटे 40 मिनट की कार्यवाही के बाद इसे स्थगित करना पड़ा। सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश किया गया और कुल 9 विधेयक पारित हुए।
पेश हुए विधेयकों में उत्तराखंड विनियोग 2025-26 का अनुपूरक विधेयक,उत्तराखंड उत्तर प्रदेश श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939 संशोधन विधेयक, उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध संशोधन विधेयक, उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, उत्तराखंड साक्षी संरक्षण निरसन विधेयक, उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक, समान नागरिक संहिता उत्तराखंड संशोधन विधेयक, उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक और उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक शामिल हैं।
इसके साथ ही उत्तराखंड अल्पसंख्यक विधेयक भी सदन से पारित हुआ,जिसके तहत सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा और मदरसों को भी मान्यता मिलेगी।सत्र स्थगित होते ही