
रुद्रप्रयाग/चमोली:केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर बीते बुधवार को बादल फटने की घटना के बाद लापता लोगो में से एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ द्वारा लिंचोंली क्षेत्र में चलायें गये संयुक्त सर्चिंग आपरेशन के दौरान तीन शव बरामद किए हैं।उधर चमोली में भी बीते शनिवार को बाईक से बद्रीनाथ धाम से चमोली की ओर लौट रहे लापता तीर्थयात्रियों में से एक तीर्थयात्री का शव बिरही के पास अलकनंदा नदी किनारे से बरामद हो गया हैं।जबकि दूसरे यात्री की तलाश जारी हैं।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।काफी लोगों का बारिश के चलते व नेटवर्क न रहने के कारण उनके परिजनो से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था, इनमें से रेस्क्यू के उपरान्त काफी लोगों का उनके परिजनो से सम्पर्क हो गया है और अधिकांश लोग अपने घर सकुशल पहुंच भी गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कतिपय माध्यमों से ऐसी भी सूचनाएं चल रही हैं “कि इस पूरे घटनाक्रम में बड़ी संख्या लोग लापता हैं”। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की सूचना पुलिस के पास है, लगभग सभी अपने घरों को पहुंच गए हैं। किसी भी तरह से अगर कोई भ्रामक सूचनाएं फैलाता है तो उस पर विश्वास न करें। अगर आपका परिजनो से सम्पर्क नहीं हो रहा है तो पुलिस से जरूर सम्पर्क करें।
विदित हो कि बीती 31 जुलाई को उत्तराखण्ड में रुद्रप्रयाग ज़िले की केदारघाटी और टिहरी ज़िले के घनसाली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी,घनसाली क्षेत्र में मलबे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई थी,वहीं केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रियों के तीन शव बरामद हुए हैं।लिंचोली में बादल फटने की घटना के बाद मंदाकिनी नदी के उफान पर आने से गौरीकुंड में गर्म पानी का कुंड भी बहने के साथ साथ केदारनाथ यात्रा मोटरमार्ग और पैदल मार्ग कई स्थानों पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्री जगह जगह फँसे हुये हैं।जिनको सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय सेना ने जिम्मा सँभाल लिया हैं।चिनूख हैलीकाप्टर और एम.आई 17 की मदद से केदारनाथ धाम में फँसे यात्रियों को गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा हैं,जहाँ सेना द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें उनके गंतव्यों तक भेजा जा रहा हैं।केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर फँसे यात्रियों को एनडीआरएफ़,और एसडीआरएफ़ की मदद से सुरक्षित रास्ता पार करवाया जा रहा हैं।

बद्रीनाथ हाईवे पर भी बीतें दिन बद्रीनाथ से चमोली की तरफ़ आ रहें यूपी निवासी वदो बाईक सवार बिरही के पास पहाड़ी से बोल्डर छिटकने के कारण अलकनंदा नदी में गिर गये।बीतें दिन अंधेरा होने की वजह से आज सुबह एसडीआरएफ द्वारा शुरू किए गये रेस्क्यू आपरेशन के दौरान राजू पुत्र महेंद्र सैनी निवासी कस्बा लावड़ थाना लावड़ जिला मेरठ उम्र 23 वर्ष का शव अलकनंदा नदी के किनारे ही बरामद हो गया हैं।जबकि।विपिन पुत्र विजय निवासी ग्राम मलकपुर थाना देहात जिला हापुड उम्र 22 वर्ष की तलाश जारी हैं।
रुद्रप्रयाग प्रशासन द्वारा जारी हैल्पलाईन नंबर..
01364-233727, 2331077, 297878, 297879, 233387, 7579257572, 8958757335, 8078687829, 7579104738