
चमोली: नंदानगर विकासखंड के मोख-बारों क्षेत्र में सड़क न होने की वजह से आज भी यहाँ के ग्रामीण 4 से 5 किलोमीटर का पैदल सफ़र तय कर गाँव तक पहुँचने को मजबूर हैं।सड़क न बनने से परेशान ग्रामीणों ने अब सड़क पर उतरने का मन बनाया हैं।वहीं लोकनिर्माण विभाग कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार वर्मा का कहना हैं कि सड़क निर्माण को लेकर विभाग के द्वारा वन भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही पर कार्य किया जा रहा हैं।
थराली विधायक भूपाल राम टम्टा का कहना हैं कि वह क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं,केंद्र सरकार की ओर से इन दिनों नंदप्रयाग-नंदानगर सड़क के लिए करोड़ों की स्वीकृति हुई,और वह मोख बारो सड़क को लेकर लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं,जल्द ही बंगाली- रूईसाण सड़क की वन भूमि स्वीकृति के साथ अन्य लंबित सड़को की स्वीकृतियाँ भी होंगी।
ग्रामीणों के अनुसार तल्ला मोख के तीन तोक चकलाखेत,चाँचड़ी और मल्ला बारों में ग्राम सभा की 70 प्रतिशत आबादी निवास करती है।लेकिन आज भी गांव तक सड़क नहीं पहुँच पाई हैं।बताया कि उनके द्वारा पूर्व में कई बार शासन और प्रशासन से सड़क निर्माण की गुहार लगाई गई,लेकिन अभी तक धरातल पर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया हैं।इसी नाराजगी को देखते हुए ग्रामीण अब त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव बहिष्कार का भी मन बना रहें हैं।गांव के ही अंकेश भंडारी और प्रदीप भंडारी बताते हैं कि उनके बुजुर्गों का सपना हैं कि उनके जीते जी गांव तक गाड़ी पहुंच पाये,ताकि बगैर सड़क के जो दिक्कते आज तक उन्होंने उठाई आने वाली पीढ़ी को वैसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।