माँ पार्वती के मायके नंदानगर में विराजेंगे गणेश,एहतियातन रहेगा पुलिस का पहरा,जानिए क्यों?

चमोली(नंदानगर) शनिवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नंदानगर में भी 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज हो जाएगा,जिसको लेकर आयोजको और व्यापारियों के द्वारा नंदानगर बाज़ार को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं।लेकिन बीते दिनों नंदानगर में एक विशेष समुदाय के नाईं द्वारा नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत करने के बाद शुरू हुये साम्प्रदायिक तनाव के बाद आयोजन के दौरान कोई घटना न हो इसको देखकर मात्रा में पुलिस फ़ोर्स लगाई गई हैं।
नंदानगर क्षेत्र में बीतें कई वर्षों से रामलीला मंडली,और महाशिवरात्रि मेला कमेटी द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं।जिसमें भजन गायको के द्वारा साँय काल में प्रतिदिन गणेश चतुर्थी से लेकर विसर्जन तक भजन कीर्तनो किए जाते हैं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलायें प्रतिभाग करती हैं।गणेश चतुर्दशी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के दौरान हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं।यह कहना भी गलत नहीं होगा कि पहाडो में गणेश चतुर्थी के अवसर पर यह सबसे बड़ा कार्यक्रम हैं।इस साल आयोजकों द्वारा पंडाल में 6 फुट ऊँची गणेश भगवान की मूर्ति मंगाई गई हैं।
इन दिनों नंदानगर क्षेत्र में नंदालोकज़ात का भी आयोजन चल रहा हैं।माँ नंदा को पार्वती का रूप माना जाता हैं।नंदानगर विकासखंड के कुरूड गाँव में माँ नंदा का मायका हैं।इन दिनों क्षेत्र के लोग माँ नंदा की मूर्ति को डोली में बैठाकर कैलाश की धार्मिक यात्रा पर हैं।इसी दौरान नंदानगर क्षेत्र में गणेश महोत्सव का अभी आयोजन किया जाता हैं।