
देहरादून: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और केदारनाथ सीट से भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने चारों धामो में ग़ैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।उन्होंने कहा हैं कि केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों को लेकर उनकी स्थानीय लोगो से बैठक हुई थी,जहाँ ग़ैर हिंदू समुदाय के लोगो द्वारा ऐसे कार्य किये जाते हैं।जिससे हिंदु तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाये आहत होती हैं।आशा नौटियाल ने सरकार से केदारनाथ सहित चारों धामों में ग़ैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की माँग उठाई हैं।विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस दिशा में जल्द ही बड़ा कदम उठा सकती हैं।
आशा नौटियाल ने समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए बताया कि “मैंने स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की थी, उन्होंने कहा कि गैर हिंदू लोग ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं जिससे हिंदू तीर्थयात्रियों की भावनाएं आहत हो रही हैं। वे लोग जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं, इसलिए ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। चूंकि मैं केदारनाथ सीट से भी विधायक हूं, इसलिए इस मुद्दे को उठाना मेरी जिम्मेदारी है। तीर्थयात्री जिस आस्था के साथ चार धाम आते हैं, उसी आस्था के साथ वापस जाएं।
आशा नौटियाल के इस बयान के बाद कांग्रेसी नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत ने भी प्रतिक्रिया दी है।न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों भाजपा के नेताओं में सनसनीखेज बयान देने की होड़ मची हुई है।कहा कि उत्तराखंड देवभूमि हैं,आप कहां-कहां किस चीज़ को धर्म के साथ जोड़ेंगे,भाजपा के लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास लोगों को बताने के लिए कुछ नहीं है।