
हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।आज मंगलवार दोपहर को भी हरिद्वार क्षेत्र से एक लूट की घटना सामने आई हैं।मामला कनखल थाना क्षेत्र स्थित हरिद्वार लक्सर रोड के ग्राम पंजनहेड़ी का है।जहाँ ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाश एक बाईक पर सवार होकर लूट की मंशा से पहुंचे।एक बदमाश मोटरसाइकिल के साथ ज्वैलरी शॉप के बाहर खड़े रहकर आसपास के लोगो पर निगाह रखने लगा ,और दो अन्य बदमाश दुकान के अंदर घुस गए।दोनों बदमाशों में से एक ने दूकान का शटर बंद कर और दूसरे ने दुकान के अंदर जवैलर्स को तमंचा दिखाते हुए दुकानदार से उसका मोबाइल छीन लिया,और दुकान में लूट का प्रयास किया।जवैलर्स ने इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने जवैलर्स के सिर पर तमंचे से वार कर दिया जिससे दुकानदार के सर से खून बहने लगा।
घायल होने के बावजूद भी जान की परवाह किए बग़ैर जैवेलर्स ने जब इन दोनों बदमाशों का विरोध करते हुए शोर मचाया तो दोनों बदमाश दुकान से निकलकर अपने तीसरे साथी के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर बग़ैरलूट किए ही फरार हो गए।लूट की यह पूरी घटना दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।लूट की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच करते हुए बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है।
मामले में हरिद्वार की सी.ओ सिटी जूही मनराल का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई हैं, लूट करने वाले बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।