
कोटद्वार: शहर के पदमपुर ईलाके में स्थित पैरा मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी का काम करने वाला मजदूर बुधवार बीती रात को क़रीब 3 बजे कॉलेज की छत से कूदकर पड़ोस के घर पर किराए में रहने वाली कॉलेज की छात्रा के कमरें में घुस गया।मज़दूर ने कमरें में घुसते ही लड़की का मुंह बंद कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए मजदूर को धक्का देते हुए उसके बाल नोच डाले और हल्ला मचाया जिसके बाद मजदूर कमरें से भाग खड़ा हुआ।

सुबह जैसे ही आसपास के मौहल्ले में रहने वाले लोगो को घटना की सूचना मिली तो महिलाओं और स्थानीय लोगो ने निर्माणाधीन कॉलेज में जाकर आरोपी मजदूर की लात घूसों से जमकर धुनाई कर डाली,मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह मज़दूर को जनता की मार से बचातें हुए हिरासत में लिया।कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया हैं।