खबर रोजाना
Trending

कहाँ और क्यों शिफ्ट हो रहा देहरादून का आढ़त बाजार,जानियें?

देहरादून: देहरादून रेलवे स्टेशन के पास सहारनपुर चौक से लगे आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की सरकार की ओर से कवायद तेज कर दी गई है।देहरादून के ब्राहमणवाला में आढ़त बाज़ार को शिफ्ट करने के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है।लोक निर्माण विभाग द्वारा सहारनपुर चौक से लेकर तहसील चौक तक बनाई जाने वाली फ़ोरलेंन सड़क के बजट से ही प्रभावित व्यापारियों को नगद मुआवजा दिया जाएगा,साथ ही जो प्रभावित व्यापारी जो भूखंड लेना चाहेंगे, वे भूखंड भी ले सकेंगे।

एमडीडीए की बोर्ड बैठक में आढत बाज़ार की शिफ्टिंग के लिए 126 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी गई है। राज्य के शहरी विकास मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही आढ़त बाजार शिफ्टिंग से प्रभावित व्यापारियों को मुआवज़ा वितरण करने के साथ साथ शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।ताकि जल्द से जल्द फ़ोरलेंन सड़क बनने से सहारनपुर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन के पास लगने वाले जाम से आमजन को निजात मिल सके।

आढत बाजार में परियोजना से प्रभावित संपति की श्रेणी और सड़क की चौड़ाई के आधार पर मुआवज़े की दरें तय की गई हैं,वहीं मुआवज़े की राशि भी आवासीय भवनों के लिए 50,000 रुपये वर्ग मीटर और व्यवसायिक भवनों के लिए 55,000 रुपये तय की गई हैं,जबकि ब्राह्मण वाला में भूखंड लेने वाले प्रभावितों को 35,000 रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से रेट तय किए गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button