चमोली: आज से देश में सात राज्यो की 13 विधानसभाओं में उपचुनावों की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा कर दी गई हैं।जिसके बाद चमोली ज़िले की बद्रीनाथ सीट पर उपचुनावों को देखते हुए सम्पूर्ण चमोली जनपद में आज से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू कर दी गई हैं।
बद्रीनाथ विधानसभा में उपचुनावों को देखते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा बद्रीनाथ सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से राय सुमारी के लिए आज गोपेश्वर पहुँचे थे,गोपेश्वर स्थित एक बारातघर में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गढ़वाल सीट पर कांग्रेस हारकर भी जीती हैं,उन्होंने इस चुनाव में पिछले चुनाव से अधिक मतो से बढ़त पाई हैं,बद्रीनाथ सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी के भाजपा में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहकर उनका व्यक्तिगत विकास नहीं हो पा रहा था,भाजपा में जाते ही उनका बंद पड़ा स्टोन क्रैशर दोबारा शुरू हो गया।इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी चयन को लेकर भी बातचीत की।
बद्रीनाथ सीट से प्रत्याशी की घोषणा को लेकर माहरा ने कहा कि वह गोपेश्वर से कार्यकर्ताओ से बातचीत करने के उपरांत जोशीमठ भी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने जा रहे हैं,कहा कि विधानसभा से उपचुनाव में उम्मीदवारी को लेकर तीन नाम उनके पास आये हैं,जिस पर विचार किया जा रहा हैं।कार्यकर्ताओं के बीच रहने वाले व्यक्ति को ही कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ायेगी।