चमोली की इन अंग्रेजी शराब की दुकानों में 28 नवंबर तक नहीं मिल पाएगी शराब,लाँटरी की विज्ञप्ति जारी..
चमोली: बीते दिन चमोली के ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी के आदेशों पर अधिभार(राजस्व)जमा न किए जाने पर ज़िले की पाँच अंग्रेजी शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए गयें थे।जिसके बाद सभी दुकानों को देर रात ही सील कर दिया गया था।अब आबकारी विभाग चमोली के द्वारा निरस्त सभी 05 दुकानों को दोबारा संचालित करने को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई हैं।जिसमे कि 28 नवंबर को ज़िला सभागार में डीएम के समक्ष लाटरी होनी हैं।
चमोली के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर सहित नंदप्रयाग गैरसैण,थराली और ग्वालादम में शराब के शौकीनों को अंग्रेजी शराब के लिए 28 नवंबर तक इंतजार करना पड़ सकता हैं।क्योंकि 28 नवंबर को अगर कोई आवेदक ज़िले की 05 निरस्त दुकानों के लिए आवेदन करता हैं तो तब ही दुकाने पुनः संचालित हो पाएगी।
बता दें कि बीतें दिन जिलाधिकारी कार्यालय चमोली द्वारा राजस्व जमा न किए जाने पर जनपद की नंदप्रयाग,थराली ग्वालादम,गोपेश्वर और गैरसैण अंग्रेजी शराब की दुकानों के लाइसैंस निरस्त किए गयें थे।जिसके बाद सभी दुकानों को रात में ही सील भी कर दिया गया था।सील हुई सभी दुकानों के अनुज्ञापियों के ऊपर सरकार की करोड़ो रुपयो की बकायेदारी हैं।ऐसे में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में सात दिनों के भीतर बकाया धनराशि जमा करवाने के निर्देश अनुज्ञापियों को दिए गयें हैं।उधर ज़िला आबकारी कार्यालय चमोली की ओर से उक्त दुकानों को दोबारा संचालित करने के लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदन माँगे गए हैं।जिसमे 28 नवम्बर को लाटरी होनी हैं।