हरिद्वार में BHEL सड़क पर बड़ा हादसा,स्कूटी सवार युवती के ऊपर पेड़ गिरने से मौत,एक घायल..

हरिद्वार:BHEL जानें वाले मोटरमार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ हैं।यहाँ स्कूटी से गुजर रही दो युवतियों के ऊपर सड़क किनारे खड़ा पेड़ अचानक गिरने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हुई हैं।यह दौनो युवतियाँ आपस में सगी बहिनें बताई जा रही हैं।जिसे घटनास्थल पर पहुँची रानीपुर थाना पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में BHEL को जाने वाली सड़क पर भगत सिंह चौक के पास तेज हवा के कारण एक बड़ा पेड़ गिर गया,जिसकी चपेट में स्कूटी सवार दो सगी बहने आ गई।जिसमें से एक युवती आंचल की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसकी बहन सोनिया गंभीर रूप से घायल हुई हैं।घायल सोनियाँ की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया हैं।यह दोनों बहनें टिबड़ी की रहने वाली बताई जा रही हैं।पुलिस ने बताया कि पेड़ को काटकर सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवा दिया गया हैं।