राहत: पाँच दिनों से नंदप्रयाग में बंद बद्रीनाथ हाईवे छोटे बड़े वाहनों के लिए खुला,लेकिन फिर हो सकता हैं बंद,कैसे?
नन्दप्रयाग: पाँच दिनों से नंदप्रयाग के पास पर्था डीप में पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण मलवा और बोल्डर आने से अवरुद्ध बद्रीनाथ हाईवे आज छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया हैं।हाईवे बंद होने के कारण बद्रीनाथ और हेमकुंड आने जाने वाले तीर्थयात्रियों के साथ नंदप्रयाग की तरफ़ से ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर जाने के वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।हालाँकि हाईवे बंद होने से छोटे वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग,सैकोट मोटरमार्ग से करवाई जा रही थी,लेकिन यह मोटरमार्ग सँकरा होने के कारण यहाँ जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
नंदप्रयाग में हाईवे अभी भी स्थाई तौर पर नहीं खुल पाया हैं,देर रात अगर फिर बारिश होती हैं तो फिर इसी स्थान पर हाईवे अवरुद्ध होने की आशंका बनी हुई हैं,क्योंकि पहाड़ी पर अभी भी कई बड़े बड़े बोल्डर और मलवा अटका हुआ हैं।
बता दे कि बीतें दिनों हुई बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे नंदप्रयाग के पास पार्थ डीप में हुए भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था,मलबा अधिक होने के कारण और पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से सड़क खोलने में मशीन ऑपरेटरो के लिए जान का जोखिम बना हुआ था,जिस वजह से सड़क को खोलने में पाँच दिन का समय लगा।लेकिन अब सड़क खुलने से पाँच दिनों से सड़क खुलनें की राह ताक रहें ट्रक ड्राइवरों सहित स्थानीय लोगो ने राहत की साँस ली हैं।