
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम से लगभग छह किलोमीटर ऊपर स्थित चौराबाड़ी ग्लेशियर में महाराष्ट्र के एक यात्री का शव मिलने की सूचना पर प्रशासन ने तुरंत एक रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और यात्रा प्रबंधन बल की संयुक्त टीम ने कठिन पहाड़ी रास्तों को पार करते हुए शव को बरामद किया।
मिलीं जानकारी के अनुसार, बुधवार को पुलिस ने एनडीआरएफ टीम कमांडर इंस्पेक्टर अमलेश सिंह को सूचना दी कि चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र में एक शव देखा गया है। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और यात्रा प्रबंधन बल की टीम मौके के लिए रवाना हुई।
करीब छह किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार करने के बाद टीम ने शव को खोज निकाला और उसे कैजुअल्टी बैग में रखकर केदारनाथ धाम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया। इसके बाद शव को हेलीकॉप्टर की सहायता से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मृतक की पहचान मनोज शत्रुघन नरहारे (उम्र 37 वर्ष), निवासी परमार कॉलोनी बस स्टैंड शेजारी, परली, वैजीनाथ, जिला बीड, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
प्रशासन ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है और मामले की जांच की जा रही है।