नन्दानगर: नन्दानगर क्षेत्र में नाबालिक के साथ आरोपी आरिफ़ द्वारा अश्लील हरकत किए जाने के विरोध में चार दिनों से बंद नंदानगर बाज़ार आज स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा और एसडीएम चमोली के आश्वासन पर खुल गया हैं।साथ ही क्षेत्र में टैक्सियों का संचालन भी शुरू होने के साथ धरना भी स्थगित कर दिया गया हैं।वही क्षेत्र में अभी भी पुलिस बल तैनात किया गया हैं।
नंदानगर में शांति व्यवस्था क़ायम रखने के लिए लगाई गई धारा 163 आज एसडीएम के द्वारा सुबह ही निरस्त कर दी गई थी।जिसके बाद बैंड तिराहे पर व्यापारियों ,टैक्सी चालकों सहित स्थानीय जनप्रतिनिद्यों द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया,जिसमें स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा और उपज़िलाधिकारी चमोली राजकुमार पांडे भी पहुँचे थे।बैठक के दौरान विधायक के द्वारा स्थानीय लोगो के ऊपर दर्ज मुक़दमों के संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता और आरिफ़ के तीन दोस्तों के ख़िलाफ़ दी गई नामज़द तहरीर पर सात दिनों के भीतर कार्यवाही करने की बात पर धरना दे रहें लोगो और प्रशासन के बीच सहमति बनी।इस दौरान एसडीएम चमोली राजकुमार पांडे ने कहा की विवादित स्थल पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा,उक्त ज़मीन की रिपोर्ट ज़िलाधिकारी चमोली को भेज दी गई हैं।