वक्फ संपत्तियों की सीबीआई जांच को लेकर किरेंन रिजिजू से मिले शादाब शम्स,जानियें क्यों?
नई दिल्ली(देहरादून) वक्फ बोर्ड संशोधन मामले के बीच उत्तराखण्ड में भाजपा के प्रवक्ता शादाब शम्स ने दिल्ली पहुँच कर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू से उनके आवास पर मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने देशभर के वक्फ बोर्ड में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहें संशोधन के साथ ही उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की संपतियों पर सीबीआई जाँच की भी माँग की।जाँच कराने को लेकर शम्स ने खासकर पिरान कलियर का नाम लिया।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की ज्यादातर संपत्तियों पर अवैध कब्जा है।आज़ादी के बाद से वक्फ की संपत्तियों में जमकर लूट हुई है,और इस लूट में उन्हीं लोगो का हाथ है,जो लोग वक्फ बोर्ड में होने जा रहे संशोधन का विरोध कर रहे हैं।उन्होंने कहा जो संपत्ति मुस्लिम गरीबों के उत्थान के लिए थी,वह कुछ लोगों की कमाई का ज़रिया बन चुका हैं।प्रदेश की तमाम संपत्तियों पर लोगों ने कब्जा कर लिया है।बताया कि अकेले ही उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास करीब 5300 संपत्तियां दर्ज हैं।कहा कि अगर सरकार के द्वारा वक्फ संपत्तियों की सीबीआई जांच कराई जाती है तो ये भारत का सबसे बड़ा घोटाला निकलकर सामने आयेगा।
बता दें कि मोदी सरकार वक्फ बोर्ड में संशोधन करने जा रही है।इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से तेजी से कार्यवाही की जा रही है।वक्फ बोर्ड संशोधन मामले के बाद से ही विपक्षी दलों समेत मुस्लिम धर्म गुरु इसका विरोध कर रहे है।वहीं, इस बीच उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजु से मुलाकात कर देश के सभी राज्यों की वक्फ संपत्तियों की सीबीआई जांच की मांग की है।