
देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय जहाँ आम आदमी बग़ैर सरकारी पास के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता उसी सचिवालय के अंदर घुसकर राजेश कुमार नाम के क्लास वन अफसर (अनुसचिव) के साथ दो लोगो के द्वारा मारपीट और गाली गलौज का मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दून पुलिस ने अनु सचिव राजेश कुमार की शिकायत पर मारपीट करने वाले दौनो लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनुसचिव राजेश कुमार की निरंजनपुर में आईटीबीपी रोड पर गढ़वाली कॉलोनी भक्ति एनक्लेव में भूमि हैं।पूर्व में यहां निर्माण कार्य करने के लिए ठेकेदार नूर मौहम्मद ने अपने साथी शोएब के साथ मिलकर (सिटी इंफाटेक) नाम की फर्जी कंपनी बनाकर राजेश कुमार के साथ धोखाधड़ी की थी।इस मामलें में अनुसचिव राजेश कुमार ने एसएसपी देहरादून पास जाकर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध देहरादून के बसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
अनुसचिव राजेश कुमार का आरोप है कि शोएब ने मुकदमे के संबंध में उनके व्यक्तिगत मोबाईल नम्बर पर फ़ोन करके उनसे सामने माफी मांगने के लिए मिलने का समय मांगा।जिसके बाद शोएब और उसके साथी नावेद अली ने उत्तराखंड सचिवालय ई-गेट पास पोर्टल पर मिलने के लिए पास का आवेदन भी किया।अनुसचिव राजेश कुमार ने दौनो पर भरोसा करते हुए शोएब और नावेद अली के द्वारा भेजे गए पास के आवेदन पर स्वीकृति दी।
जैसे ही स्वीकृति मिली वैसे ही दोनों व्यक्ति सचिवालय प्रवेश पास लेकर सचिवालय स्थित अनुसचिव राजेश कुमार के कक्ष में पहुंचे तो कुछ देर सामान्य रूप से बात करने के उपरांत अचानक दोनों लोगो ने अनुसचिव से बदतमीजी,मारपीट करने के साथ जोर जोर से गाली गलौज करना शुरू कर दिया।साथ ही दौनो ने अनुसचिव को धमकी भी दी कि शोएब एवं नूर मौहम्मद के विरुद्ध बसंत विहार थाने में दर्ज मुकदमे को उनके द्वारा वापिस नहीं लिया गया तो वह उनकी छवि धूमिल कर देंगे।हल्ला गुल्ला अधिक होने पर इकट्ठा हुए कार्यालय के कर्मचारियों के समझाने पर भी दोनों नहीं माने और राजेश कुमार को जान से मारने की धमकी तक देने लगे।किसी तरह कर्मचारियों के समझाने के बाद दौनो सचिवालय से बाहर गए,अनुसचिव राजेश कुमार ने दौनो के ख़िलाफ़ भी मुक़दमा दर्ज करवा दिया हैं।