घटनाक्रम
Trending

ड्रीमलाइनर हादसा: क्रैश प्लेन में जिंदा बचे रमेश विश्वास,मरने वालो में 11 बच्चे दो नवजात भी शामिल..बढ़ सकता हैं मौतो का आंकड़ा..

अहमदाबाद | 12 जून

रिपोर्ट:ऐश्वर्य सिंह: 

गुरुवार की दोपहर अहमदाबाद का मेघाणीनगर इलाका उस वक्त दहल उठा,जब एयर इंडिया का एक बोइंग ड्रीमलाइनर 787 विमान महज 9 मिनट की उड़ान के बाद क्रैश हो गयालंदन जा रही इस फ्लाइट (AI-171) में कुल 242 लोग सवार थे,हादसे में विमान एयरपोर्ट की सीमा के बाहर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पे जा गिरा, जिससे शहर में अफरातफरी मच गईइस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे और हादसे में उनका भी निधन हो गया हैं।हादसे में मृतकों की संख्या में अभी भी बढ़ोतरी हो सकती है,क्योंकि विमान आबादी वाले इलाके में गिरा था।

फिलहाल, विमान हादसे की सटीक वजह सामने नहीं आई है हालांकि, शुरुआती अनुमान यह है कि तकनीकी खामी इसका कारण हो सकती हैDGCA और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जाँच शुरू कर दी है

फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म विमान रडार के अनुसार, टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान का सिग्नल गायब हो गया था,उस वक्त वह महज 625 फीट की ऊंचाई पर थाविमान उड़ान भरने के 9 मिनट बाद क्रैश हो गयातेज धमाके के साथ वह जमीन पर गिरा और तुरंत भीषण आग लग गईविमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश,7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री सवार थे।हादसे के कुछ ही मिनटों में दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हर तरफ धुआं ही धुआं था और कुछ समझ नहीं रहा था कि क्या हुआ।

फ़ोटो:एम्बुलेंस में जाते हादसें में ज़िंदा बचे रमेश विश्वास..

इस घटना में विमान के अंदर सवार रमेश विश्वास नाम के एक व्यक्ति जिंदा बचें हैं,दुर्घटनाग्रस्त विमान का उनका एयर टिकट अब सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।एक वीडियो में वह घटना के बाद ख़ुद एम्बुलेंस तक पैदल जाते हुए नजर आ रहे हैं।फिलहाल अस्पताल में उनका उपचार चल रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button