उत्तराखंड में यहाँ मिला डेढ़ क्विंटल से अधिक वज़न का सबसे बड़ा अजगर,वन विभाग ने किया रेसक्यू..

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर स्थित तराई पश्चिमी वन प्रभाग के काशीपुर की गौशाला सैनिक कॉलोनी क्षेत्र से एक अजगर का रेस्क्यू किया गया हैं।रेस्क्यू किया गया पाइथन प्रजाति का अजगर इस इलाके में अब तक का सबसे लंबा और वजनदार बताया जा रहा हैं।जिसका वजन 1 कुंतल 75 किलो से ज्यादा बताया गया जबकि लंबाई 20 फ़ीट से ज्यादा है।
वही तराई पश्चिमी वन प्रभाग के मैदानी क्षेत्रों में लगातार आबादी क्षेत्र में सांपों का निकलते रहने की घटनाएं सामने आती रहती है,जिनको तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा रेस्क्यू कर घने जंगल में आज़ाद किया जाता है।वही तराई पश्चिम वन प्रभाग में कार्यरत सांपों के रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन ने बताया कि उनको रेंज अधिकारी द्वारा सूचना दी गई थी की तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले काशीपुर गौशाला सैनिक कॉलोनी के आबादी वाले क्षेत्र में एक घर के पास खेत में एक विशालकाय अजगर घुसने सूचना दी गयी थी,उन्होंने कहा कि सूचना पर उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर इस विशालकाय अजगर को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया।तालिब ने बताया कि उन्होंने आज तक सैकड़ों की संख्या में पाइथन का रेस्क्यू किया है,लेकिन यह अब तक का इस क्षेत्र का सबसे लंबा और वजनदार पाइथन है जो पहली बार पकड़ा गया है।जिसको की घनें जंगलों में आजाद किया जाएगा।