
रुद्रप्रयाग:चोपता बाज़ार से 200 मीटर आगे जंगलो के बीच पेड़ पर फंदे से लटका एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी,जिसके बाद डीडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को पेड़ से ज़मीन पर उतारकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया हैं।बता दें कि पिछले दिनों भी एक व्यक्ति ने गौशाला में फांसी लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त किया था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया पर्यटक स्थल चोपता बाजार से दो सौ मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति का शव पेड़ में लटके होने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई।कहा कि पुलिस के द्वारा मामले में जाँच शुरू कर दी गई है।प्रथम दृष्ट्या घटना मामला आत्महत्या का लग रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीतें बुधवार को शाम के समय चोपता के जंगलो में राजेन्द्र अनार पुत्र स्व.तुलादास निवासी चिखली,तहसील चिखली पुणे महाराष्ट्र का शव पेड़ पर लटका देख आस-पास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस,डीडीआरएफ टीम और तहसील ऊखीमठ से राजस्व पुलिस ने मौके पर जाकर व्यक्ति का शव पेड़ से नीचे उतार कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क मार्ग तक लाया गया।जहाँ से शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया गया हैं।