
चमोली(गोपेश्वर) चमोली जनपद के गोपेश्वर स्थित ज़िला अस्पताल में तैनात ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. वैभव नौडियाल के व्यवहार से ज़िला अस्पताल का स्टाफ़ और दूर-दराज से आने वाले मरीज परेशान हैं।मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में ही तैनात दूसरे आर्थोपेडिक सर्जन डा.पन्ना लाल का स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सकीय अनुबंध समाप्त होने के साथ ही उनकी सेवा समाप्त हो गई थी।ऐसे में अस्पताल में एक ही आर्थोपेडिक सर्जन होने के चलते डा.वैभव नौडियाल का व्यवहार दिन प्रतिदिन मरीजों और स्टाफ के प्रति बिगड़ता जा रहा हैं।जिसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन ने शासन के उच्च अधिकारियों से भी की हैं।
जिला अस्पताल चमोली के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक का कहना है कि डॉ. वैभव के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं।इस संबंध में उच्च अधिकारियों को लिखा गया है।
बता दें कि जिला अस्पताल गोपेश्वर में इलाज करवाले के लिए नगर के साथ ही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।अस्पताल में सरकारी अनुबंध में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पन्ना लाल और डॉ. वैभव नौडियाल अपनी सेवाएं दे रहे थे।जिनमें से वर्तमान में अनुबंध समाप्त होने पर डॉ. पन्ना लाल ने अपनी सेवाएं देना बंद कर दिया है,जबकि डॉ वैभव नौडियाल अभी भी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।अस्पताल के आर्थो विभाग में एक ही डाक्टर होने से वैभव नौडियाल का मरीजों के साथ व्यवहार बिगड़ता जा रहा हैं।विभागीय सूत्रो की मानें तो आपरेशन थियेटर में तैनात नर्सिंग स्टॉफ के साथ और अस्पताल प्रबंधन से भी कई बार उनका विवाद हो चुका है।डा.नौडियाल की हरकतों से अस्पताल प्रशासन इतना परेशान हो गया है,कि ज़िला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी होने के बावजूद भी अस्पताल से इन्हें हटाने की मांग की गई है।