हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर गोविंदघाट-पुलना को जोड़ने वाला निर्माणाधीन वैली मोटर ब्रिज गिरा..

चमोली: हेमकुंड साहिब के यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट में बीती पाँच मार्च को भूस्खलन के बाद टूटे मोटर पुल के बाद अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन वैली मोटर ब्रिज भी अचानक गिरकर अलकनंदा नदी में लटक गया।गनीमत रही कि घटना के दौरान सभी मजदूर लंच टाईम होने के कारण छुट्टी पर थे,जिस वजह से बड़ी अनहोनी होने से टल गई।
चमोली के ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि गोविंदघाट में वैली ब्रिज लटकने की सूचना प्राप्त हुई थी,लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर के ई.ई मौके पर हैं,पुल के हैंगिंग पार्ट को खोलकर पुनः पुल को जोड़ने का कार्य शुरू कर कर ,जल्द ही पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
विदित हैं कि इस वर्ष 25 मई को हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होनी हैं,जिसको देखते हुए चमोली के डीएम संदीप तिवारी के निर्देशों पर पुल निर्माण की दिशा में युद्ध गति से कार्य चल रहा था।वैली ब्रिज निर्माण की दिशा में आधे से ज़्यादा कार्य भी पूर्ण हो चुका था,पुल के दौनो तरफ़ के अबेडमेंट बननें के बाद अब स्टील गार्डरो को जोड़ने का काम चल रहा था,इसी दौरान यह हादसा हुआ हैं।गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधन के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि शुक्र रहा कि घटना के वक्त मजदूर लंच ब्रेक पर थे,जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया,हालांकि यात्रा शुरू होने से पूर्व पुल बन जाएगा,ऐसी उम्मीद हैं।