बद्रीनाथ सीट से ये प्रत्याशी अनुमोदक प्रस्तावक न मिलने से नहीं करवा पाए नामांकन,इन्होंने किया नामांकन
गोपेश्वर: बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों में आज नामांकन की अंतिम तिथि पर आज 4 प्रत्याशियों ने विधायक पद के लिए आरओ के सम्मुख नामांकन पत्र दाखिल किया हैं।जिनमे कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लखपत बुटोला,उत्तराखण्ड क्रांति दल के बच्चीराम उनियाल,सैनिक समता पार्टी से हिम्मत सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नवल ख़ाली ने नामांकन किया हैं।
नामांकन नहीं करने वालो में पोखरी के भाजपा नेता वीरेंद्रपाल सिंह भंडारी ने भाजपा को समर्थन देते हुए नामांकन दाखिल नहीं किया।वही तीन और प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र तो ख़रीदे थे,लेकिन ऐसा बताया जा रहा हैं कि अनुमोदक और प्रस्तावक नहीं मिलने के कारण वह नामांकन करने से चूक गये।और नामांकन दाखिल करने का समय निकल गया।अब कुल मिलाकर टिकट लेने वाले 11 प्रत्याशियों में से राष्ट्रीय पार्टियो प्रत्याशियों सहित अब कुल मैदान में 5 प्रत्याशी हैं।जिनमें अकेले ही दोनों बड़े राष्ट्रीय दलों भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी पोखरी ब्लॉक से हैं,वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नवल ख़ाली भी पोखरी के खाल गाँव निवासी हैं।
गोपेश्वर बस अड्डे पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला और नवल ख़ाली ने जनसभा भी आयोजित की,कांग्रेस की जनसभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा,गणेश गोदियाल सहित कई कांग्रेसी बड़े नेता मौजूद रहें।