कुर्सी पर नहीं स्टूल पर बैठकर कार्यकाल चलायेंगे यह नगर पंचायत अध्यक्ष,जानिये क्या हैं वजह?

गैरसैण(चमोली) नगर पालिकाओं और नगर पंचायतो में बीतें गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी अपनी निकायों में विधिवत् पदभार ग्रहण कर लिया हैं।लेकिन इसी बीच चमोली में नगर पंचायत ग़ैरसैण से नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन सिंह भंडारी द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर न बैठने के फैसले ने नगर पंचायत के कर्मचारियों सहित नगर के लोगो को अचरज में डाल दिया।भंडारी ने अध्यक्ष की कुर्सी पर न बैठकर कुर्सी के बगल पर स्टूल में बैठकर पदभार ग्रहण किया।
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बैनर तले गैरसैण नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित मोहन सिंह भंडारी ने कहा कि उन्होंने भले जी अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद कार्यभार ग्रहण कर लिया हो,लेकिन वह तब तक अध्यक्ष पद की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक गैरसैण तहसील में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति नहीं हो जाती।कहा कि वह अध्यक्ष की कुर्सी के पास ही स्टूल में बैठकर नगर का कामकाज संभालेंगे।
बता दें कि मोहन सिंह भंडारी पूर्व में उत्तराखंड एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।साथ ही वर्तमान में भंडारी के पास युवा कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष की भी अहम जिम्मेदारी हैं।वह गैरसैण में भाजपा प्रत्याशी और पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी की बहू ममता नेगी को पराजित कर नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।