उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग: उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपद में दो अलग अलग वाहन दुर्घटनाओं में दो लोगो की मौत हो गई हैं।रुद्रप्रयाग की घटना में एक लापता और उत्तरकाशी की घटना में दो लोग घायल हुए हैं।लापता व्यक्ति को ढूँढने को लेकर एसडीआरएफ़ के द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है।जबकि उत्तरकाशी की घटना में घायल हुए दौनों लोगो को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया हैं।
एसडीआरएफ़ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ रुद्रप्रयाग जनपद के कालीमठ के पास रविवार देर रात 8:00 बजे एक बोलेरो पिकअप वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी के किनारे 350 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।उक्त सूचना पर एसडीआरएफ़ की अगस्त्यमुनि पोस्ट से SI भगत सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 02 लोग सवार थे, SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रोप स्ट्रेचर की सहायता से 01 व्यक्ति राजदेश पुत्र श्री सूरज, उम्र 28 वर्ष, निवासी पूडजेटी, रुद्रप्रयाग के शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाने के बाद जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।जबकि दूसरे व्यक्ति का रात्रि में कुछ पता नही चल पाया जिसकी SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही हैं।
उधर उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर ओरछा बैंड के पास बड़कोट से उत्तरकाशी जा रहा एक बुलेरो वाहन बोल्डर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया,घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई हैं।जबकि वाहन में सवार दो लोग घायल हो गये।मौके पर पहुँची पुलिस टीम के द्वारा वाहन के अंदर फँसे घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए ज़िला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा हैं।जबकि चालक का शव अभी भी बोल्डरों के बीच फँसा हैं,जेसीबी मशीन की मदद से बोल्डरो को हटाकर चालक के शव को निकालने का प्रयास जारी हैं।