बद्रीनाथ में 14 नकली फ़ोन सहित फर्जी बिलो के साथ मोबाइल ठगी गिरोह का भंडाफोड़,छह आरोपी गिरफ्तार..

बद्रीनाथ धाम: रेलवे गाड़ियो और बसों के अंदर अवूमन असली ब्रैंड के टैग लगे नक़ली पावर बैंक,मोबाइल चार्जर और हैडफ़ोन बेचते हुए आपको कई लोग दिखे होंगे,अब ऐसा ही काम बद्रीनाथ धाम में शुरू हो गया था,लेकिन यह गैंग मोबाइल चार्जर या हैडफ़ोन नहीं बल्कि असली ब्रैंड के टैग लगे नकली मोबाइल फ़ोन फर्जी जीएसटी बिलो के साथ लोगो को बेचकर मोटा चुना लगा रही थी।चमोली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोबाइल धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है।बद्रीनाथ थाना पुलिस ने लोगो की शिकायत पर खंडवा (मध्य प्रदेश) निवासी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिनके कब्जे से 14 नकली मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में फर्जी बिल बरामद किए गए हैं।आरोपी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को अपनी झूठी मजबूरी बताकर नकली या छेड़छाड़ किए गए मोबाइल ऊंचे दामों में बेचते थे।
मिली जानकारी के अनुसार, माणा गांव निवासी शशांक बिष्ट ने 28 मई को थाने में तहरीर दी कि 27 मई को एक अज्ञात युवक ने खुद को परेशान बताते हुए ₹11,000 में ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन बेचा था। युवक ने एक बिल भी दिया था। अगले दिन जब मोबाइल में खराबी आई तो जांच के दौरान पाया गया कि फोन का IMEI नंबर व अन्य जानकारियाँ फोन पर अंकित विवरण से मेल नहीं खा रही थीं। मामले में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
कोतवाली श्री बद्रीनाथ में अपराध संख्या 04/2025, धारा 318(4) व 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी के बाद आईएसबीटी बद्रीनाथ क्षेत्र से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जिनमें से गिरफ्तार अभियुक्त जय सिंह पंवार (35 वर्ष)आकाश पंवार (24 वर्ष)करन पंवार (31 वर्ष)सनी पंवार (34 वर्ष)विकास पंवार (22 वर्ष)रामू मोहन (33 वर्ष) खंडवा जिले के बोर गांव, मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली के करोल बाग स्थित गफ्फार मार्केट से पुराने, खराब अथवा मरम्मत किए गए मोबाइल फोन बहुत सस्ते दामों में खरीदते थे। बाद में उन फोनों के नकली बिल तैयार किए जाते थे, जिनमें अधिक कीमत दर्शाई जाती थी। फिर ये लोग बद्रीनाथ जैसे तीर्थस्थलों पर जाकर लोगों को अपनी जेब कटने, पर्स खोने या साथी बिछड़ने जैसे बहाने सुनाकर भावनात्मक दबाव में मोबाइल बेचते थे।पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 नकली मोबाइल फोन, दर्जनों फर्जी बिल और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। मामले में पूछताछ और विस्तृत जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क किन अन्य क्षेत्रों में सक्रिय है।