
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम को जाने वाले पैदल रास्ते पर जंगलचट्टी के पास बड़ा हादसा हुआ हैं।यहाँ पहाड़ी से अचानक भूस्ख्लन होने से भारी मात्रा में मलवा,बोल्डर पैदल आवाजाही कर रहे डंडी कंडी संचालको और तीर्थयात्री के ऊपर आ गिरे।जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मलवे में दबने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जिन्हे स्थानीय प्रशासन की मदद से उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।पहाड़ी से रुक रुक कर पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है, ऐहतियात के तौर पर प्रशासन के द्वारा पहाड़ी के दोनों छोरो पर पुलिस और पीआरडी के जवानों की तैनाती करवाई गयी है,जो यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही में मदद कर रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी गधेरे के पास करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक पत्थरों और बोल्डरों की बरसात होने लगी।पहाड़ी के ठीक नीचे बने पैदल रास्ते से आवाजाही कर रहे डंडी कंडी चालक और तीर्थयात्री इसकी चपेट में आने से पहाड़ी से नीचे गिर गए।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस बल और डीडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बोल्डरों और मलवे की चपेट में आने से नीचे खाई में गिरे लोगों को रेस्क्यू कर खाई से ऊपर पहुंचाया।घटना में पालकी मजदूर जम्मू के डोडा जिला निवासी नितिन कुमार और चंद्रशेखर की मौके पर ही मौत हो गई हैं।जबकि जम्मू के डोडा जिला निवासी पालकी मजदूर संदीप कुमार और नितिन मनहास सहित गुजरात के भावनगर निवासी तीर्थयात्री आकाश चितरिय घायल हुए हैं।सभी घायलों का गौरीकुंड अस्पताल में उपचार चल रहा है,घटना के बाद से केदारनाथ यात्रा को सोनप्रयाग से अस्थाई रूप से रोक दिया गया हैं।