गैरसैण में तैनात होमगॉर्ड की ऐसी क्या मजबूरी,बीच सड़क पर घन से तोड़ने पड रहें पत्थर..
गैरसैण:मुस्तैदी और हँसमुख अंदाज़ से होमगार्ड जवानों के द्वारा ट्रैफ़िक ड्यूटी करने का अंदाज़ आपने चौराहों और तिराहो पर खूब देखा होगा,साथ ही आपने कई बार उनके कामो की प्रशंसा भी की होगी,इन सब चीजों को लेकर हमेशा होमगार्ड के जवान अक्सर सुर्खियों में बनें रहते हैं।अब एक बार फिर अपने काम के कारण चमोली में होमगार्ड जे जवान चर्चाओ में हैं।यहाँ कर्णप्रयाग-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर मेहलचौरी बाजार में पिछले कई वर्षों से पड़े बोल्डर को होमगार्ड के जवानों द्वारा तोड़कर हटाया गया।मुख्य बाजार में बीच सड़क पर पिछले कई सालों से बोल्डर को हटाने के को लेकर स्थानीय व्यापारियों के द्वारा कई बार एनएच के अधिकारियों को भी कहा गया लेकिन बोल्डर नहीं हटाया गया।सड़क पर बोल्डर के कारण कई बार बड़े बड़े वाहनो को निकलने में भी दिक्कतें हो रही थी,जिससे बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो रही थी।
आयें दिन जाम की स्थिति को देखते हुए मेहलचौरी पुलिस चौकी से यातायात व्यवस्था में तैनात रमेश कुमार व सतीश रावत ने स्वयं आगे आकर सड़क पर पड़े बोल्डर को घन से तोड़कर छोटा किया,जिसके बाद जेसीबी की मदद से बोल्डर को सड़क से हटाया गया।सड़क पर पड़े बोल्डर के कारण आए दिन लग रहें जाम से परेशान व्यापारियों ने होमगॉर्ड जवानों के द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को जवानों ने आईना दिखाने का काम किया है।जबकि विभाग को कई बार कहने के बावजूद भी विभाग के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।