लव जेहाद:श्रीनगर में नाईं का पर्दाफ़ाश करने वाले लखपत सिंह भंडारी को किसने दी परिवार सहित जान से मारने की धमकी,जानियें..
उत्तराखण्ड(श्रीनगर)बीतें दिनों श्रीनगर गढ़वाल में सोशल मीडिया के ज़रिए भक्तियाँना स्थित एनआईटी कॉलेज के पास नाई का काम करने वाले साहिल सुलेमानी की नापाक ईरादो की हक़ीक़त जनता के बीच लाने वाले श्रीनगर के ही सामाजिक कार्यकर्ता लखपत सिंह भंडारी को परिवार समेत जाने से मारने की धमकी मिली हैं।जिसके बाद भंडारी ने श्रीनगर कोतवाली में तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज करवाया हैं।
कोतवाली श्रीनगर के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि,मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अज्ञात अभियुक्त के विरुद् कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा अपराध सं0 52/2024 धारा 351, 352 (2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विजय सैलानी कोतवाली श्रीनगर के सुपुद्व की गयी, जिसमें अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध उपरोक्त धाराओं में विधि अनुरुप उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
विदित् हो कि कुछ दिन पूर्व लखपत सिंह भंडारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था,जिसको कि अभी तक 11 लाख से अधिक लोग देख चुकें हैं।वीडियो में उन्होंने नाईं का काम करने वाले साहिल सुलेमानी के द्वारा फ़ेसबुक पर अमित रावत नाम से फ़र्जी प्रोफ़ाइल बनाकर हिंदू लड़कियों को फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेजनें के साथ साथ मैसेज करने की बात कही थी।वीडियो में ख़ुद साहिल सुलेमानी ने इस बात को क़बूला हैं कि उसकी चार फ़ेसबुक प्रोफाइल हैं और दो इंस्टाग्राम आईडी भी हैं।जिसके बाद साहिल सुलेमानी के ऊपर श्रीनगर कोतवाली में मुक़दमा भी दर्ज हुआ था।
लेकिन जैसे जैसे वीडियो वाईरल हुआ,वैसे ही लखपत सिंह भंडारी को भी बहूरुपिये नाई की हक़ीक़त जनता के बीच लाने पर बधाई के साथ साथ परिवार सहित जान से मारने की धमकियाँ भी आने लगी,जिसके बाद बीतें मंगलवार को लखपत सिंह भंडारी द्वारा कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा लगातार फोन और मेसेन्जर के ज़रिए गाली गलौच व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।जिसपर संज्ञान लेते हुए कोतवाली श्रीनगर में अज्ञात के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया गया हैं।जिसमें उपनरीक्षक विजय सैलानी को जाँच सौंपी गई हैं।