उत्तरकाशी में 24 अक्टूबर को मस्जिद मसलें को लेकर डीजीपी से मिले भाकपा माले के नेता..
देहरादून: उत्तरकाशी में स्थित जामा मस्जिद के ख़िलाफ़ एक समुदाय के लोगो द्वारा 24 अक्टूबर को किए जा रहें प्रदर्शन को लेकर भाकपा मालें के नेताओ ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से मुलाक़ात कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही करने की माँग उठाई हैं।डीजीपी ने मौक़े पर ही एसएसपी उत्तरकाशी को फ़ोन कर जिले में सांप्रदायिक घटनाओ को अंजाम देने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही।उधर हिंदू नेता स्वामी दर्शन भारती भी देर सांय उत्तरकाशी पहुंच चुके हैं।
भाजपा मालें के नेताओं के द्वारा डीजीपी को दिए गयें पत्र में लिखा हुआ हैं कि उत्तरकाशी में स्थित जामा मस्जिद सरकारी भूमि में नहीं हैं।और यह मस्जिद पूरी तरह वैध हैं।जिसकी वैधता का प्रमाण स्वयं उपजिलाधिकारी भी दें चुके हैं।ऐसे में कुछ लोगो के द्वारा कानून को हाथ में लेकर मस्जिद तोड़ें जानें को लेकर ज़िले ने 24 अक्टूबर को आवहन किया गया हैं।जिससे जनपद में कानून व्यवस्था बिगड़ने के साथ ही देश में इसका ग़लत संदेश जाएगा।भाजपा मालें के नेताओ नेताओ ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के साथ ही माहौल ख़राब करने वाले लोगो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की माँग डीजीपी से की हैं।