लिफ्ट,लव और फिर ब्लैकमेल…कोटद्वार में शातिर प्रेमजाल गिरोह का पर्दाफाश,महिला समेत दो गिरफ्तार….

पौड़ी: कोटद्वार पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पहले मासूमियत से लिफ्ट मांगते थे, फिर दोस्ती और प्रेम का नाटक रचकर लोगों को अपने जाल में फंसाते और अंत में उन्हीं के बनाए आपत्तिजनक वीडियो के सहारे मोटी रकम वसूलते थे।इस खौफनाक स्क्रिप्ट के मुख्य कलाकार हैं नवजोत सिंह और निधि शर्मा,जो अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।
यह मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय व्यक्ति ने कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि एक महिला और उसके पुरुष साथी ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूले हैं। इस पर पुलिस ने मु0अ0सं0-107/2025, धारा-308(6) बीएनएस के तहत नवजोत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह, निवासी ताहारपुर, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर और निधि शर्मा पुत्री हुकम सिंह, निवासी ग्राम प्रेमपुरी, थाना मंडावली जिला बिजनौर के नाम मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
पौड़ी ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईयू व कोटद्वार पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह,क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल और कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
पूछताछ में दोनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। इन्होंने स्वीकार किया कि अब तक दर्जनों लोगों को इसी तरह फंसा चुके हैं और उनसे लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं। पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।इस गिरोह की चालें किसी फिल्मी साजिश से कम नहीं थीं। शुरुआत होती थी निधि शर्मा से, जो अकेली महिला के रूप में वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती। बातचीत के दौरान वह बड़ी सफाई से परिचितों से दोस्ती करती और जल्द ही संबंधों को प्रेम का नाम दे देती।कुछ दिनों में जब युवक पूरी तरह भरोसे में आ जाता, तो निधि उसे किसी कमरे में बुलाती। यहीं पर योजना का दूसरा चरण शुरू होता। जैसे ही दोनों एकांत में होते,नवजोत सिंह अचानक वहां पहुंचता और दोनों की आपत्तिजनक वीडियो बना लेता।इसके बाद धमकी दी जाती—”अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे या रेप केस में फंसा देंगे।” डर और बदनामी के मारे युवक चुपचाप पैसे दे देता और यह जोड़ी अगला शिकार तलाशने निकल पड़ती।इस शातिर योजना को दोनों कई बार दोहरा चुके थे। लेकिन एक शिकार के हिम्मत जुटाकर की गई शिकायत ने इनके खेल की सारी परतें उधेड़ दीं।