नंदानगर:नंदानगर में नाबालिग के साथ धर्म विशेष के युवक आरिफ़ खां द्वारा की गई अशीलता के मामले में आरिफ़ को संरक्षण देने और बचाव करने वाले विशेष समुदाय के ही तीन लोगो के विरुद्ध पीड़िता के पिता द्वारा नंदानगर थाने में नामज़द तहरीर दी गई हैं।पुलिस के द्वारा पीड़िता के पिता को कार्यवाही का आश्वासन दिया गया हैं।वहीं घटना को लेकर गोपेश्वर और नंदानगर में पूरी तरह बाजार बंद रहा।
बता दें कि नंदानगर में बीते तीन दिनों से आरोपी आरिफ़ के साथियों की गिरफ़्तारी को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहें हैं।आज बुधवार को पीड़िता के पिता द्वारा आरोपी आरिफ़ को संरक्षण देने और नंदानगर से बाहर भगाने में मदद करने का आरोप लगाते हुए कॉस्मैटिक की दुकान चलाने वाले मोहम्मद अयूब,नाईं की दुकान चलाने वाले शाहिद सुलेमानी और धोबी का काम करने वाले अहमद के ख़िलाफ़ नामज़द तहरीर दी हैं।पुलिस के अनुसार जाँच कर तीनों के ख़िलाफ़ भी कार्यवाही की जाएगी।
दूसरी और चमोली के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर में नाबालिग को न्याय दिलाने की माँग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा गोपेश्वर बाज़ार में रैली निकाली गई।जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने ज़िलाधिकारी चमोली हिमांशू खुराना को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कठोर कार्यवाही की माँग की..विरोध में गोपेश्वर,चमोली,नंदप्रयाग और नंदानगर बाजार पूरी तरह बंद रहे।नंदप्रयाग और नंदानगर में टैक्सी वाहनों का भी पूरी तरह चक्का जाम रहा।