पर्यटन / तीर्थाटन
Trending

हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के बीच उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,फूलों की घाटी भी सैलानियों के लिए खुली…

ज्योर्तिमठ: जहाँ एक ओर पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है, वहीं समुद्रतल से 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिखों और हिन्दुओं की आस्था का केंद्र हेमकुंड साहिब बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है। यहां बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से चारों ओर का नज़ारा स्वर्ग सरीखा हो गया है। करीब चार इंच तक जमी बर्फ के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है।कठिन रास्तों और ठंडे मौसम को पीछे छोड़ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर पहुंच रहे हैं।

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अनुसार, हेमकुंड यात्रा को लेकर देशभर से श्रद्धालुओं की भागीदारी उत्साहजनक है। भक्त बर्फबारी को ईश्वरीय आशीर्वाद मानते हुए दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।इसी के साथ आज से विश्वप्रसिद्ध फूलों की घाटी (Valley of Flowers) को भी पर्यटकों के लिए औपचारिक रूप से खोल दिया गया है। पहले ही दिन यहां पहुंचे पर्यटकों के दल ने बर्फबारी के सुंदर नज़ारे का आनंद लिया। घाटी में अभी फूलों का पूरी तरह खिलना बाकी है,लेकिन बर्फ से ढकी पहाड़ियों और ताजगी भरे वातावरण ने आगंतुकों का दिल जीत लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button