
देहरादून: देश के 7 राज्यो की 13 विधानसभाओं में आज विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हों गई हैं।जिसके बाद चुनावों की तारीख़ों का भी ऐलान हो चुका हैं।14 जून को अधिसूचना जारी होते ही चुनाव क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।वही आज से आदर्श आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू हो गई हैं।वही दूसरी तरफ़ निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीख़ों के ऐलान के बाद उत्तराखण्ड में चमोली की बद्रीनाथ विधानसभा और हरिद्वार की मंगलोर विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों का भी इंतज़ार समाप्त हो गया हैं।बद्रीनाथ विधानसभा में 10 को मतदान और 13 को मतगणना होनी हैं।
बता दे कि बद्रीनाथ विधानसभा में लोकसभा चुनावो से ठीक पहले कांग्रेसी विधायक राजेंद्र भंडारी विधायकी से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हो गये थे,जिसके बाद यह सीट रिक्त चल रही हैं।सीट के रिक्त होने के बाद बद्रीनाथ सीट से कई दावेदारो के नाम सामने आ रहे थे,लेकिन फ़िलहाल मैदान में तीन संभावित दावेदार ही नज़र आ रहे हैं।जिसमें राष्ट्रीय दलों से राजेंद्र भंडारी और लखपत बुटोला और निर्दलीय तौर पर पत्रकार नवल ख़ाली क्षेत्र में बने हुए हैं।हालाँकि राष्ट्रीय दलों में अभी भी बद्रीनाथ विधानसभा में टिकट आवंटन को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई हैं,लेकिन लोग क़यास लगा रहे हैं कि भाजपा से राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस से लखपत बुटोला मैदान में आ सकते है,तो दूसरी तरफ़ अभी नवल ख़ाली निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जनसंवाद यात्रा के बहाने मतदाताओं की नब्ज टटोल रहें हैं।जिसका उन्हें काफ़ी फ़ायदा भी मिलता नज़र आ रहा हैं।राष्ट्रीय दलों में वाम दल और उत्तराखण्ड क्रांति दल भी उपचुनावो में अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकते हैं,लेकिन अभी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों में उपचुनाव को लेकर कोई उत्साह देखने में नहीं हैं।वाम दल इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं या अकेले…यह देखना दिलचस्प होगा।